रेलवे अधिकारी की ट्रेन से कटकर मौत, जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी पर चढ़ते समय हादसा

Bihar News: बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक रेल अफसर की मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर डिप्टी चीफ कंट्रोलर विजय कुमार सिंह (43) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. शुक्रवार शाम जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह अचानक फिसलकर नीचे गिर पड़े और ट्रेन की चपेट में आ गए.

By Rani Thakur | October 4, 2025 9:44 AM

Bihar News: बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक रेल अफसर की मौत का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर डिप्टी चीफ कंट्रोलर विजय कुमार सिंह (43) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आए

शुक्रवार शाम जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह अचानक फिसलकर नीचे गिर पड़े और ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. विजय कुमार सिंह पटना में अनीसाबाद के शिवपुरी स्थित आनंद द्वारिका हेरिटेज अपार्टमेंट में रहते थे.

घर जाते वक्त हुआ हादसा

ड्यूटी पूरी करने के बाद वह पटना स्थित अपने घर आने के लिए ट्रेन पर सवार हो रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. जानाकारी मिलीह कि वह सोनपुर रेल मंडल कार्यालय के परिचालन विभाग के कंट्रोल कार्यालय में डिप्टी चीफ कंट्रोलर के पद पर पदस्थापित थे. विजय मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के दूबहा के निवासी थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

इस हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम, सीनियर डीओएम, डीओएम समेत अनेक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जीआरपी थानाध्यक्ष मंजू देवी के अनुसार विजय कुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा विजय कुमार सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई है. घटना के बाद से रेल मंडल में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: डरा रही लोकायन नदी, दो दिनों की बारिश के बाद बिहार के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा