सारण में बैंक कैशियर को गोली मारकर 9 लाख की लूट, 10 राउंड फायरिंग कर भागे अपराधी

सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उत्कर्ष बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9 लाख 49 हजार की राशि लूट कर चलते बने.

By Prabhat Khabar | May 10, 2021 12:52 PM

छपरा. सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उत्कर्ष बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9 लाख 49 हजार की राशि लूट कर चलते बने.

इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगभग 10 राउंड फायरिंग भी की गई जिसमें एक स्थानीय युवक भी घायल हो गया.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए वहीं पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक दिघवारा स्थित उत्कर्ष बैंक के कैशियर सोमवार को बैंक के पास ही अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कैश जमा करने जा रहे थे तभी चार अपराधियों ने कैशियर पर हमला बोल दिया और उसे दो गोली मार राशि से भरा बैग लूटकर भाग खड़े हुए.

बाद में कैशियर व स्थानीय घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान सड़क पर पुलिस की आवाजाही है और दोनों बैंकों के बीच की दूरी महज 100 मीटर है. ऐसे में हुई इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version