saran news. अनियंत्रित होकर पलटा आटो, चालक की मौत, दो घायल

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 थाना क्षेत्र के अलोनी कमालपुर स्थित ग्रांड होटल के समीप सीएनजी आटो सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गया

By Shashi Kant Kumar | April 18, 2025 10:22 PM

गड़खा. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 थाना क्षेत्र के अलोनी कमालपुर स्थित ग्रांड होटल के समीप सीएनजी आटो सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गया, जिसमे चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छपरा के श्यामचक निवासी दशरथ मांझी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी के रूप की गयी है. वहीं उस पर सवार लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं. घायल व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल के एमडी नसीम और एमडी अरमान बताए जाते हैं, जिनका ईलाज गरखा सीएचसी में चल रहा है. बताया जाता है की आटो रिक्शा गड़खा से छपरा की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही किसी गाड़ी ने चकमा दे दिया, जिससे चालक असंतुलन खो बैठा और आटो रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे मे जा पलटा. उसी रास्ते से गड़खा सीओ की गाड़ी गुजर रही थी. सीओ निली यादव की नजर सड़क किनारे घायलों पर पड़ी तो उन्होने अपनी गाड़ी रोक सभी घायलों को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया. बाकी का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है