Saran News : बदमाशों ने ज्वेलर्स संचालक और बेटे पर चाकू से हमला कर किया घायल

शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित साढ़ा ढाला इलाके में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जब कृष्णा ज्वेलर्स के बाहर खड़ी बाइक की सीट को चाकू से काट रहे बदमाशों को मना करना दो लोगों को भारी पड़ गया.

By ALOK KUMAR | June 13, 2025 10:06 PM

छपरा. शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित साढ़ा ढाला इलाके में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जब कृष्णा ज्वेलर्स के बाहर खड़ी बाइक की सीट को चाकू से काट रहे बदमाशों को मना करना दो लोगों को भारी पड़ गया. घटना रात करीब 8:30 बजे की है. बाइक से छेड़छाड़ होते देख जब दुकानदार राजा सोनी उम्र 39 वर्ष और उनका पुत्र आर्यन सोनी 17 वर्ष दुकान से बाहर निकले, तो चार बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद दोनों को घायलावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. आर्यन को शरीर पर दो स्थानों पर चाकू के गंभीर घाव आए हैं. घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गयी. समाचार लिखे जाने तक मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी. घायलों ने पुलिस को बताया कि हमलावर नशे की हालत में थे और पहले उनकी बाइक की सीट को चाकू से फाड़ रहे थे. मना करने पर उन पर हमला कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है