Saran News : मनसा बाबा मंदिर के अध्यक्ष पर घर में घुसकर हमला

स्थानीय थाना क्षेत्र में मनसा बाबा मंदिर के अध्यक्ष कृष्णा राय के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.

By ALOK KUMAR | October 8, 2025 10:35 PM

दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में मनसा बाबा मंदिर के अध्यक्ष कृष्णा राय के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान लूटपाट भी की गयी. घायल अध्यक्ष का इलाज परसा पीएचसी में कराया गया. पीड़ित अध्यक्ष ने फर्द बयान में कहा कि पिछले 20 दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था. बुधवार को वे अपने घर पर थे, तभी अचानक चारों आरोपित उनके घर में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान अभियुक्तों ने अध्यक्ष के पॉकेट से 20 हजार रुपये नकद और गले की सोने की चेन छीन ली. इसके बाद अध्यक्ष ने थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं इस घटना की स्थानीय लोगों ने कड़ी निंदा की है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है