Saran News : पुलिस ने दो चोरों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

Saran News : भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए दो चोरों को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By ALOK KUMAR | July 20, 2025 9:23 PM

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए दो चोरों को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के चित्रपुर नगर निवासी प्रेम सिंह के पुत्र दूगला सिंह तथा अकबरपुर जिले के घोपिया सिंह के पुत्र गूंगा सिंह के रूप में की गयी है. इस संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपेश्वर नगर स्थित एक मकान में चोरी की वारदात हुई थी. पीड़ित परिजनों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस ने दोनों आरोपितों को चोरी किये गये इंवर्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी में प्रयुक्त पेचकस, लोहे की रॉड और टूटा हुआ ताला भी बरामद किया गया है. पकड़े गये दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है और पूरे घटनाक्रम की गहरायी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है