गैस सिलिंडर में आग लगने से झुलसे पांच युवकों में से दूसरे युवक की भी गयी जान
बेंगलुरु में नौ जनवरी को गैस सिलिंडर में लगी आग सें झुलसे मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव के पांच इलाजरत युवकों में से दो युवकों की मौत इलाज के क्रम में हो गयी.
मांझी. बेंगलुरु में नौ जनवरी को गैस सिलिंडर में लगी आग सें झुलसे मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव के पांच इलाजरत युवकों में से दो युवकों की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बुधवार को इलाज के क्रम में गुदाहां खुर्द गांव निवासी मोगल मियां के पुत्र मुजफ्फर अली की मौत हुई थी. वहीं गुरुवार को खलील मियां के पुत्र अरबाज की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
युवक ने छह दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च में दम तोड़ दिया. हादसे के शिकार तीन युवक अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. विदित हो कि बेंगलुरु में नौ जनवरी को सुबह में गैस सिलिंडर में लगी आग से पांच युवक झुलस गये थे. पांचों का इलाज चल रहा था. मृतक व घायल सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. घायलों में गर्दाहां खु्दं गांव निवासी भरदुल खान के पुत्र बिट्ट खान, कन्हैया चौधरी के पत्र अन्नू कमार, महेश चौधरी के पूत्र रोहित कुमार का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद परिजन भी काफी चिंतित हैं. परिजनों को मृतक क शव के आने का इंतजार है.दोनों का पोस्टमार्टम बेंगलुरु में कराया गया
दोनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को विक्टोरिया हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च में कराया गया. गांव के ही युवकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को सुबह इंडिगो की फ्लाइट से 11 बजे पटना पहुंचेगा. गांव के ही वसीम अकरम, मोहम्मद हसन, मोहम्मद बिस्मिल्लाह तथा शमसाद अली दोनो शवों के लेकर बेंगलुरु से मांझी पहुचेंगे. बेंगलुरु में हुई गैस हादसे में दो युवकों की मौत के बाद तीसरे दिन भी गुदाहां खुर्द गांव के कई घरों में चूल्हे नही जले. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
