Saran News : जमीन के विवाद में चली गोली के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Saran News : अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गयी.
डोरीगंज/छपरा. अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गयी. इस घटना में तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों एक वर्तमान मुखिया और एक जिला पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अवतारनगर थाना को सूचना मिली कि ग्राम रामगढ़ा गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गयी. इस गोलीबारी में मनोज राय उर्फ नेताजी, अशोक राय, एवं रंधीर किशोर, तीनों निवासी भगवानपुर, थाना-अवतारनगर, गोली लगने से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अवतारनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुकेश राय वर्तमान मुखिया, पिता लक्ष्मण राय, निवासी- रामगढ़ा तथा गणेश राय, वर्तमान जिला पार्षद, पिता स्व मुसाफिर राय, निवासी रामगढ़ा शामिल हैं. इस संबंध में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में कुल पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जिनमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.
घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, सारण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल इलाके में विधि-व्यवस्था सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
