Saran News : विश्व कल्याण के लिए अखंड अष्टयाम का हुआ आयोजन
एकमा प्रखंड की आमडाढ़ी पंचायत के कर्णपुरा आमडाढ़ी खेल के मैदान में स्थित लक्षिब्रम्हम बाबा के स्थान पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह आमडाढ़ी के मुखिया चंदा सिंह ने क्षेत्र में अमन चैन एवं विश्व कल्याण के लिए ब्रम्ह बाबा के स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया.
एकमा. प्रखंड की आमडाढ़ी पंचायत के कर्णपुरा आमडाढ़ी खेल के मैदान में स्थित लक्षिब्रम्हम बाबा के स्थान पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह आमडाढ़ी के मुखिया चंदा सिंह ने क्षेत्र में अमन चैन एवं विश्व कल्याण के लिए ब्रम्ह बाबा के स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया. वेदाचार्य एवं महापंडितों के वैदिक मंत्र उच्चारण व पूजा-पाठ के साथ अखंड अष्टयाम शुभ हुआ. इसके समापन पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अखंड अष्टयाम में पूर्व मुखिया किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि भारत सिंह, राम पुकार सिंह, शिक्षक शैलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार बैठा, गणेश सिंह, अरुण सिंह, मनोरंजन सिंह सहित समस्त ग्रामीण का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
