Saran News : अपर समहर्ता ने गंडक नदी बांध का किया निरीक्षण

मकेर प्रखंड के पीर मकेर तथा बाघकोल पंचायत से होकर गुजरने वाली गंडक नदी बांध का निरीक्षण बुधवार को अपर समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 11:13 PM

मकेर. प्रखंड के पीर मकेर तथा बाघकोल पंचायत से होकर गुजरने वाली गंडक नदी बांध का निरीक्षण बुधवार को अपर समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा किया गया. छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर रेवा गंडक पर स्थित दरोगा राय पुल से गंडक नदी बांध का निरीक्षण किया गया. जो पीर मकेर बाघकोल पंचायत से होकर गुजरने वाली बांध का निरीक्षण कर बाघकोल पंचायत के लगुनिया में हो रही कटाव स्थल पर चल रही मरम्मती कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा छतिग्रस्त स्थल पर अच्छे तरीके से कार्य करने के लिए गंडक विभाग के एसकुटिव को निर्देश दिया. निरीक्षण के उरान्त अपर समाहर्ता ने पुनः गंडक नदी के मुख्य बांध का निरीक्षण करते हुए तरैया पानापुर के लिए प्रस्थान किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य बांध में कमजोर स्थल पर मिट्टी डाल कर मरम्मत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. मालूम हो कि रेवा घाट से पानापुर तक गंडक नदी बांध का चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जल्द ही बांध पर पथ निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए पूजा अर्चना संपन्न हो चुकी है. निरक्षण के दौरान मढ़ौरा एसडीओ, मकेर सीओ निर्मला कुमारी, मुखिया अनिल सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सुमित सिंह आदि उपस्थित थे.

सारण तटबंध को अतिक्रमणमुक्त करने का अल्टीमेटम

पानापुर. बुधवार को सारण तटबंध के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कराया गया. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से कहा कि सारण तटबंध का चौड़ीकरण होना है इसलिए तटबंध के दोनों तरफ जो अतिक्रमण किये हुए हैं, वे जल्दी खाली कर दें. उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि वे सारण तटबंध को अतिक्रमणमुक्त नही करते है तो बलपूर्वक खाली कराया जायेगा. प्रशासन के इस उद्घोषणा से सारण तटबंध पर अपना आशियाना बनाये भूमिहीन परिवारों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है