Saran News : सोनपुर के कालीघाट पर गंडक नदी में वैशाली का युवक डूबा

सोमवार को कालीघाट पर वट सावित्री पूजा के लिए अपने परिवार के साथ आये 22 वर्षीय युवक रोहन कुमार गंडक नदी में स्नान करते समय डूब गया. रोहन वैशाली जिले के मीनापुर के विजय शर्मा का पुत्र था.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 26, 2025 10:10 PM

सोनपुर. सोमवार को कालीघाट पर वट सावित्री पूजा के लिए अपने परिवार के साथ आये 22 वर्षीय युवक रोहन कुमार गंडक नदी में स्नान करते समय डूब गया. रोहन वैशाली जिले के मीनापुर के विजय शर्मा का पुत्र था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इस घटना के बाद उसके परिवार में चीख-पुकार मच गयी. पास मौजूद नाविकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खोज अभियान चलाया. हरिहरनाथ थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. परिवार वाले इस दुखद घटना से अत्यंत आहत हैं और वे लगातार रो-रोकर बेबस हो गये हैं. गंडक नदी में डूबने की यह घटना इलाके में शोक की लहर फैल गयी. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल युवक को ढूंढ़ने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है