Saran News : नगरा में अरवा नहर के समीप अचेत अवस्था में मिली युवती
थाना क्षेत्र के अरवा नहर के समीप गुरुवार को एक लगभग 25 वर्षीय युवती अचेत अवस्था में पायी गयी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
नगरा. थाना क्षेत्र के अरवा नहर के समीप गुरुवार को एक लगभग 25 वर्षीय युवती अचेत अवस्था में पायी गयी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. युवती खैरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कैसे नगरा पहुंची, उसे याद नहीं है. हालांकि, उसने यह बताया कि उसने रास्ते में एक अंजान बाइक चालक से लिफ्ट ली थी, जिसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि बाइक सवार ने युवती के साथ जबरदस्ती की और फरार हो गया. सूचना मिलते ही नगरा थाना की डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सौरभ कुमार ने बताया कि युवती के चेहरे और पैर में चोट के निशान हैं. प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है और वह दो बच्चों की मां है. हालांकि, पुलिस इसे जांच का विषय मान रही है और मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
