Saran News : शादी की नीयत से युवती को भगाया, केस दर्ज
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है.
दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने थाने प्राथमिकी दर्ज करायी और अपने ही गांव के एक युवक व महिला को नामजद अभियुक्त बताया है. प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि दोनों आरोपित पहले से उनके घर आते-जाते थे और परिवार से घुलमिल चुके थे. इसी का फायदा उठाकर दोनों ने अचानक उसकी पुत्री को घर से ही बहला-फुसला कर गायब कर दिया. युवती के पिता ने आरोप लगाया कि अभियुक्तों के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस से अपनी पुत्री की सुरक्षित बरामदगी की मांग की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और युवती की खोजबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
