Saran News : आर्केस्ट्रा के दौरान युवक ने लहरायी पिस्टल, पुलिस ने की एफआइआर दर्ज

Saran News : गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हथियार लहराने और हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

By ALOK KUMAR | May 16, 2025 8:14 PM

मढ़ौरा. गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हथियार लहराने और हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वीडियो में एक युवक नर्तकी के साथ डांस करते हुए हाथ में पिस्टल लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहा है. मामला सामने आते ही गौरा पुलिस हरकत में आ गयी है और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपित युवक की पहचान कर ली गयी है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त वीडियो नरहरपुर निवासी कौलेश्वर राय के घर आयोजित बरात समारोह के दौरान का है, जिसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. पुलिस के अनुसार, पिस्टल लहराने और फायरिंग करने वाले युवक की पहचान नरहरपुर निवासी सुशील राय उर्फ सुरेन्द्र राय के पुत्र शशिभूषण कुमार उर्फ धोनी के रूप में की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है