saran news. मारपीट में चाकू से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

घटना थाना क्षेत्र के बनियापुर टोले परसा की है, मृत युवक जयप्रकाश कुशवाहा का पुत्र अनुज कुमार कुशवाहा है

By Shashi Kant Kumar | November 28, 2025 10:34 PM

बनियापुर. मारपीट के दौरान चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के बनियापुर टोले परसा की है. मृत युवक जयप्रकाश कुशवाहा का पुत्र अनुज कुमार कुशवाहा है. घटना गत 24 नवम्बर की है. युवक का इलाज पटना में चल रहा था, जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मारपीट में मृत युवक के पिता जयप्रकाश कुशवाहा भी जख्मी हो गए थे, जिनका अभी इलाज जारी है. मामले में बनियापुर थाना कांड संख्या 509/25 गत 25 नवम्बर को दर्ज की गई थी, जिसमें एक नामजद और पांच अज्ञात को आरोपित किया गया था. दर्ज प्राथमिकी में मामूली विवाद को लेकर बगल के ही लोगों द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया गया था. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी है. साथ ही नामजदों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है