Saran News : मांझी में सांप काटने से महिला की मौत

Saran News : क्षेत्र के महम्मदपुर में रविवार की देर रात एक सांप के काटने से 74 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:27 PM

मांझी. क्षेत्र के महम्मदपुर में रविवार की देर रात एक सांप के काटने से 74 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी. मृतक महिला की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर कुर्मी की पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात वे सभी खाना खाकर सोने जा रहे थे. इसी दौरान प्रभावती देवी को सांप ने काट लिया. जब परिवार के सदस्यों ने देखा, तब तक सांप घर के बगल की झाड़ी में भाग गया था. घटना के बाद परिजन तुरंत प्रभावती देवी को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही प्रभावती देवी ने दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह जब महिला का शव गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया. परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. स्थानीय मुखिया सिया देवी ने परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है