saran news : सरयू नदी में डूब रहीं छह किशोरियों में एक की मौत, पांच बचायी गयीं
saran news : सभी सहेलियां सरयू नदी में गयी थीं नहाने
मांझी. थाना क्षेत्र के गैरतपुर के सामने शुक्रवार को सरयु नदी में नहाने गयी छह किशोरियां नदी के गहरे पानी में डूब गयी. हालांकि डूबते समय घाट पर हुए शोरगुल को सुनकर समीप के बगीचे में ताश खेल रहे ग्रामीण दौड़ पड़े तथा पांच किशोरियों को कड़ी मशक्कत करके बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाल लिया तथा उन्हें नजदीक के एक प्राइवेट डॉक्टर की क्लीनिक में एडमिट करा दिया. जहां पर उन सभी का उपचार कराया गया. एक किशोरी गहरे पानी में डूब गयी. इस दौरान नदी में लापता किशोरी का शव घंटे भर बाद ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया. मृतका गैरतपुर गांव निवासी एवम राजमिस्त्री का काम करने वाले लालबाबू महतो की पुत्री रिशु कुमारी (15 वर्ष) नौवीं कक्षा की छात्रा बतायी जाती है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि नसीम खां, एएसआइ रामजी यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे छपरा भेज दिया. मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के रुदन क्रंदन से वहां का माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
