Saran News : प्लास्टिक रोकथाम के लिए चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

Saran News : नगर एवं आवास विभाग बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आरोप में नगर पंचायत क्षेत्र परसा बाजार में प्लास्टिक रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:26 PM

छपरा. नगर एवं आवास विभाग बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आरोप में नगर पंचायत क्षेत्र परसा बाजार में प्लास्टिक रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है. यह कार्यक्रम नगर प्रशासन नगर पंचायत परसा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है. पदाधिकारी ने छोटे-बड़े दुकानदारों को प्लास्टिक के बने थैली का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता अभियान 9 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं. स्वच्छता मिशन छपरा सह जन विकास समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत सभी वार्डों के आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों में हाथ स्वच्छ, घर स्वच्छ, आस-पास स्वच्छ, शौचालय स्वच्छ, नालियों और जल निकाय स्वच्छ और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ जैसे कार्यक्रम चलाया जा रहा है.कुमार, सफाई निरीक्षक विकास कुमार कलाकारों में चंदेश्वर सिंह, अभय कुमार, रंजीत प्रसाद यादव, रविंद्र दास, कुमारी रूचि, ओम प्रकाश सिंह, गीता देवी, रंजीता देवी आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है