अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव में रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | January 11, 2026 10:09 PM

गड़खा. थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव में रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान फेरुसा गांव निवासी संतोष कुमार राम की पुत्री बुलबुल कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि बुलबुल कुमारी घर के पास खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार व अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे वहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत बच्ची का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर गड़खा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि फरार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इधर हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है