जदयू कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में घूमकर चलाया सदस्यता अभियान

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहा छपरा गांव में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पंचम साह ने की.

By ALOK KUMAR | December 25, 2025 10:09 PM

नगरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहा छपरा गांव में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पंचम साह ने की. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष साजिद आलम सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसलों के कारण आज बिहार में महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनी हैं. उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं एवं प्राथमिक शिक्षक बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने को सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि इन नीतियों का लाभ सीधे तौर पर गांव-देहात की महिलाओं तक पहुंचा है. वहीं अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष गणेश साह ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जदयू की नीतियां समाज के सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर बनायी गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान गणेश साह, ललिता सिंह, मंजू देवी, बिशन देवी, रेणु देवी, रविंद्र महतो, राजेंद्र राउत, दुखी महतो, उर्मिला देवी सहित सैकड़ों जदयू समर्थक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है