यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहनों से वसूला गया ₹1.24 लाख जुर्माना

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में असामाजिक तत्वों, अपराधियों और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीते 24 घंटे में सारण पुलिस को सफलता मिली है

By ALOK KUMAR | December 24, 2025 8:32 PM

छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में असामाजिक तत्वों, अपराधियों और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीते 24 घंटे में सारण पुलिस को सफलता मिली है. चलाये गये अभियान में कुल 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन के 14, वारंटी सात, शराब कारोबार में संलिप्त 10, हत्या के प्रयास के सात, अपहरण के एक, अवैध खनन के एक, दहेज अधिनियम के दो तथा गृहभेदन के एक अभियुक्त शामिल हैं. अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया,जिसमें 41 वाहनों से एक लाख 24 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 299.52 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी. जिसमें 225 लीटर देसी व 74.52 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा चार बाइक, एक टेम्पू, एक ट्रैक्टर, 12 पीस चूड़ा कंगन, 12 पीस बाला, पांच अपहृता,एक अपहृत, 810 किलोग्राम मीठा तथा एक गले का आर्टिफिशियल नेकलेस भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है