बनवार रेल ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार रेल ओवरब्रिज पर गुरुवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | December 25, 2025 10:19 PM

दाउदपुर /मांझी. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार रेल ओवरब्रिज पर गुरुवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पति-पत्नी ओवरब्रिज से करीब 50 फीट नीचे जा गिरे. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी ने छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी स्वर्गीय मनन राय के 41 वर्षीय पुत्र राजेंद्र राय और उनकी पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र राय अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव बेलदारी से छपरा स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बनवार ओवरब्रिज पर पहुंची, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला शव

हादसे की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ओवरब्रिज के नीचे गिरे दंपती को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने राजेंद्र राय को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल सीमा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

परिवार में मचा कोहराम, अनाथ हुए चार बच्चे

इस दोहरी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक राजेंद्र राय के परिवार में अब उनकी वृद्ध मां देवपति देवी और चार छोटे बच्चे रह गये हैं. 13 वर्षीय ईशा कुमारी, 12 वर्षीय अनिशा कुमारी, 9 वर्षीय तरुण और 5 वर्षीय तेजस का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों के सिर से माता-पिता का साया एक साथ उठ जाने से पूरे इलाके की आंखें नम हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है. खास बात यह है कि थोड़ी ही दूरी पर एक अन्य बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली है. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और टक्कर मारकर भागने वाले वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है