मांगी मजदूरी, बदले में मिली मौत

सारण : बिहार के सारण जिले के लहलादपुर में मजदूरी मांगने गये एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की बतायी जा रही है. मृतक मजदूर के परिजनों की मानें तो साठ वर्षीय जलेश्वर राम अपने पड़ोसी सुरेश राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 3:04 PM

सारण : बिहार के सारण जिले के लहलादपुर में मजदूरी मांगने गये एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की बतायी जा रही है. मृतक मजदूर के परिजनों की मानें तो साठ वर्षीय जलेश्वर राम अपने पड़ोसी सुरेश राम के घर अपनी बकाया मजदूरी मांगने पहुंचा. मजदूरी मांगने को लेकर कुछ कहासुनी हुई और सुरेश राम और उसका भाई सुरेंद्र राम सभी एक साथ जलेश्वर के साथ मारपीट करने लगे.

बाद में मामला बढ़ने पर जलेश्वर महतो की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक मजदूर की पत्नी भागीरथी देवी ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, घटना की शिकायत मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अभी सभी अभियुक्त फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें- मजदूर की पीट कर हत्या