पुलिस की छापेमारी में 9,546 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के साथ-साथ शराब तस्करों और कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान नशा मुक्त सारण चलाया जा रहा है.
छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के साथ-साथ शराब तस्करों और कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान नशा मुक्त सारण चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मकेर थाना पुलिस की कड़ी निगरानी और त्वरित छापामारी से एक बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्करों द्वारा नए साल के अवसर पर शराब खपाने की पूरी तैयारी की गई थी. इसी उद्देश्य से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था। छापामारी के दौरान पुलिस ने कुल 9,546.84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक ट्रक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राणा राम गोढारा, पिता पाबू राम, ग्राम शक्तिनगर, थाना गुड़ामालानी टाकूबेरी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि यह एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा है, जिसमें अन्य तस्करों की संलिप्तता भी हो सकती है. मामले में आगे की कार्रवाई तथा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा लगातार छानबीन की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में मकेर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे. सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और अवैध शराब कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
