Saran News : संग्रामपुर गांव से 832 लीटर देसी शराब बरामद, दो धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में तरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर 832 लीटर देसी शराब बरामद किया है.
तरैया. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में तरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर 832 लीटर देसी शराब बरामद किया है. इस संबंध में शराब के दो धंधेबाज संग्रामपुर गांव के रावण मांझी व परसा थाना के पोझी परसा गांव के पप्पू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रावण मांझी अपने आवासीय दालान के एक कमरे में स्प्रिट का गोदाम बनाया है. सूचना के सत्यापन के आलोक में एसआई अजय कुमार पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे. जिनकी पहचान रावण मांझी व पप्पू कुमार के रूप में की गयी. जब कमरे की तलाशी ली गयी तो उसमें 26 – 26 लीटर वाला 32 प्लास्टिक के पेंट वाले डिब्बे में कुल 832 लीटर देसी शराब छुपा कर रखा हुआ था. जिसे बरामद कर दोनों शराब के धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
