बिहार : सोनपुर में दो घरों में भीषण डकैती, 2 की हत्या, दारोगा निलंबित
सारण :बिहारके सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार की देर रातडकैतों ने जमकर तांडव मचाया.करीब एकदर्जन की संख्या में यहां पहुंचे डकैतों ने दो घरों में भीषण डकैतीकी. इस दौरान डकैतों ने पीट-पीट कर दो लाेगों की हत्या भी कर दी. डकैतीकी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने आज सुबह […]
सारण :बिहारके सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार की देर रातडकैतों ने जमकर तांडव मचाया.करीब एकदर्जन की संख्या में यहां पहुंचे डकैतों ने दो घरों में भीषण डकैतीकी. इस दौरान डकैतों ने पीट-पीट कर दो लाेगों की हत्या भी कर दी. डकैतीकी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने आज सुबह सड़क जाम कर दिया और बाकरपुर में एनएच पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मामले में दारोगाको निलंबित किये जाने की सूचना है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मंगलवार कीदेर रातकरीब एक बजे डकैतों ने पहले दीनानाथ सिंह के पड़ोसी व भाई के घर पर हमला किया. अपने भाई के घर में डकैती होते देख अपने घर की छत पर सो रहे दीनानाथ सिंह के परिजन शोर मचाने लगे. इसके बाद डकैतों ने उनके घर पर भी हमला बोल दिया. शोर मचाने और विरोध करने से नाराज डकैतों ने तेज हथियार से हमला कर दीनानाथ सिंह और उनकी पतोहू की हत्या कर दी.
इतना ही नहींडकैतों ने दीनानाथ सिंह की की पत्नी और पुत्र को भी निशाना बनाया और हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद दोनों घरों से लाखों रुपये नकद, आभूषण और कीमती सामान लूटने के बाद सभी डकैत वहां से भाग गये. फिलहाल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएचरेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
