बिहार एक विरासत कार्यक्रम में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
बिहार एक विरासत कार्यक्रम में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा नोट. फोटो नंबर 5 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- समूह नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं संवादाता-छपरा ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा बिहार एक विरासत एवं कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इप्टा के सहयोग से नगर पर्षद के सभागार में शनिवार को प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं़ प्रतियोगिता के निबंध […]
बिहार एक विरासत कार्यक्रम में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा नोट. फोटो नंबर 5 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- समूह नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं संवादाता-छपरा ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा बिहार एक विरासत एवं कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इप्टा के सहयोग से नगर पर्षद के सभागार में शनिवार को प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं़ प्रतियोगिता के निबंध लेखन में बीकेकेजी की निधि व आकृति तथा भागवत विद्यापीठ की आकांक्षा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, सीनियर पेंटिंग में इम्पेरियल की आन्या, बीकेकेजी की संध्या व भागवत की प्रज्ञा, जूनियर पेंटिंग में बीकेकेजी के अपूर्वा, भागवत की सद्दाक्ष, बीकेकेजी की अनन्या ने जहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं लोक नृत्य में श्रुति एवं साथी को प्रथम एआर फायर को द्वितीय व ब्रजकिशोंर किंडर गार्टेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में डॉ रूपम ने कैंसर पर विस्तृत जानकारी देते हुए इस रोकथाम के उपायों की चर्चा की. फाउंडेशन के संयोजक शमशाद आलम ने आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बीच राज्य की विरासत तथा इतिहास, लोक गीत, नृत्य तथा खान-पान आदि के प्रति जागृति उत्पन्न कराना बताया. मौके पर फाउंडेशन के राजेश कुमार, भवन निर्माण विभाग के राजीव धर द्विवेदी, उमाशंकर यादव, विशेष सचिव गंगा कुमार आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका कंचन बाला, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एवं मेंहदी शॉ ने निभायी. संचालन इप्टा के महासचिव अमित रंजन ने किया.
