Saran News : पोखरेड़ा में हुआ 62 फीट के रावण का दहन, ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह

पोखरेड़ा प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय के परिसर में चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा दशहरा विजयादशमी को आयोजित रावण दहन कार्यक्रम बारिश के बावजूद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

By ALOK KUMAR | October 3, 2025 10:18 PM

तरैया. पोखरेड़ा प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय के परिसर में चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा दशहरा विजयादशमी को आयोजित रावण दहन कार्यक्रम बारिश के बावजूद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 62 फीट के विशालकाय रावण को तकनीकी रूप से श्रीराम जी के बाण मारकर दहन किया गया. मूसलाधार बारिश के बावजूद भी रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए पोखरेड़ा, बगही, पिपरा, लौंवा, चैनपुर, गलिमापुर सहित अन्य गाँवों से हजारों की संख्या में महिलाएँ, बच्चे और पुरुष छाता लगाकर पहुंचे थे. अत्यधिक भीड़ जुटने के कारण कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ सीओ पंकज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पूरे दलबल के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर घटना स्थल पर मुस्तैदी के साथ तैनात थे. रावण को बनाने में तकनीकी निर्देशन संजय सिंह सेंगर ने बताया कि उनके निर्देशन में गांव के युवाओं द्वारा 62 फीट का रावण बनाया गया. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा और हाइड्रा व जेसीबी की मदद से इसे बारिश में खड़ा किया गया. सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने संदेश दिया कि समाज, देश व राज्य के विकास के लिए अपने अंदर के रावण को जलाने और राम को जगाने की जरूरत है. रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए सारण विकास मंच के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, युवा राजद नेता मिथिलेश राय, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह (विक्कू), मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर शर्मा उपस्थित रहे. कमेटी के अध्यक्ष डॉ बीडी राय, सचिव संजय यादव, अरुण साह, विनय सिंह, पिंटू महतो, संतोष सिंह, आलोक यादव, ललन यादव, आशुतोष यादव समेत अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है