सेमरिया में आदिशक्ति मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार, 56 भोग का चढ़ा प्रसाद

नवरात्रि के अष्टमी तिथि को सेमरिया दुर्गा स्थान स्थित अखाड़ा नंबर चार आदिशक्ति मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार कर 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया.

By ALOK KUMAR | September 30, 2025 10:23 PM

रिविलगंज. नवरात्रि के अष्टमी तिथि को सेमरिया दुर्गा स्थान स्थित अखाड़ा नंबर चार आदिशक्ति मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार कर 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया. इस अवसर पर 25 सौ दीया दीप प्रवजलित कर महाआरती किया गया. आचार्य विकास कुमार पांडेय ने विधिवत पूजा सम्पन्न कराया गया. इस दौरान भाजपा नेत्री राखी गुप्ता शामिल कर श्रद्धालुओं व पूजा समितियों के सदस्यों से मुलाकात की. निम्नलिखित प्रसाद रसगुल्ला, मठरी, कषाय, पापड़, खीर, चन्द्रकला, बड़ा, तिक्त, सीरा, घी, लस्सीरबड़ी, कोणिका, कटु पदार्थ, मोहनथाल, मक्खन, मठ्ठाशूली, पूरी, अम्ल, लौंगपूरी, मलाई, पानदधी, खजरा, शक्करपारा, खुरमा, शाक, सुपारीभात, अवलेह, घेवर, गेहूं, दलिया, शहद, इलायची, दाल, वाटी, चिला, पारिखा, मुरब्बा, मोहनभोगचटनी, सिखरिणी, मालपुआ, सौंफ़लघा, अचारकढ़ी, जलेबी, लड़्ड़ू, सूबतसाग-कढ़ी, मधुर, मेसूब, दुधीरुप, मंड़का आदि प्रसाद शामिल रहा. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है