Saran News : विश्व रक्तदान दिवस पर 30 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर फहद आयान जीवन स्पर्श मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 26वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कुल 30 रक्तवीरों ने मानवता व जनकल्याण के लिए रक्तदान किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 16, 2025 9:47 PM

छपरा. विश्व रक्तदाता दिवस पर फहद आयान जीवन स्पर्श मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 26वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता रक्तवीर तारिक अनवर के नेतृत्व में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ किरण ओझा ने किया. श्री अनवर ने बताया कि इस बार “हर घर रक्तदाता, घर घर रक्तदाता ” थीम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कुल 30 रक्तवीरों ने मानवता व जनकल्याण के लिए रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में डॉ नाजिया हसन, छात्र नेता शेख नौशाद, अफाक आलम, सोनू कुमार, जिम ट्रेनर फिरोज हुसैन, मौलाना सद्दाम हुसैन, तनवीर खान, अब्दुल्लाह खान, पत्रकार संजय, राजीव रंजन, आमिर हसन, फखरे आलम, इम्तियाज खान, आसिफ इमाम, जमालुद्दीन, जुनैद आलम, इरशाद आलम, सचिन कुमार, दीपक कुमार राय, शाहिद हुसैन आदि शामिल हैं. रक्तवीरों के हौसला अफजाई के लिए संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही, हाजी मोहम्मद ईसा, अब्दुस्सलाम, रफी इकबाल, नबी अहमद, शादाब अली, जिशान हैदर, सारिम अंसारी, हाजी मेराज हुसैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है