पीजी विभागों में 16 जनवरी से ली जायेगी सेकेंड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा

विश्वविद्यालय के पीजी विभागों ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, विषयवार प्रायोगिक तथा मौखिक परीक्षा का होगा आयोजन

By Shashi Kant Kumar | January 13, 2026 10:25 PM

छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 की प्रायोगिक परीक्षा 16 जनवरी से विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में प्रारंभ होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी किया. उन्होंने कहा कि जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होती है. उन सभी विभागों में प्रयोगशालाओं को अपडेट कर लिया गया है. वहीं जिन जगहों पर प्रयोगशाला के उपकरण उपलब्ध नहीं थे. वहां परीक्षा से पूर्व उपकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है. जानकारी के अनुसार पीजी सेकेंड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 16, 17 व 18 जनवरी को आयोजित की जायेगी. चूंकि, पीजी का यह सत्र काफी विलंब से चल रहा है. ऐसे में 18 जनवरी को रविवार के दिन भी संबंधित पीजी विभागों में निर्धारित शेड्यूल पर प्रैक्टिकल का आयोजन होगा. सभी विभागों में प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित किया जा चुका है. छात्र-छात्राएं रोल नंबर के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, प्रायोगिक परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए भी ऑब्जर्वर की टीम मौजूद रहेगी.

कई विषयों में 70 अंक की होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

जानकारी के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन किया जा चुका है. इसके लिए आंतरिक परीक्षा पूर्व में ही आयोजित की गयी थी. आंतरिक परीक्षा का आयोजन विभाग स्तर पर ही हुआ था. 30 अंकों की आंतरिक परीक्षा लेने के उपरांत अंक पत्र विश्वविद्यालय को सबमिट किया जा चुका है. वहीं, 16 जनवरी से शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में अधिकतर पेपर 70 अंक के होंगे. जिसमें, प्रैक्टिकल तथा वायवा दोनों का अंक शामिल रहेगा. परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जा चुकी है. सीबीसीएस सिलेबस के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भी कुछ अंतर देखने को मिलेगा. ऐसे में सिलेबस के अनुरूप छात्र-छात्राओं को तैयारी करायी गयी है.

छात्र-छात्राएं विभाग से प्राप्त कर सकते हैं शेड्यूल

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी विभागों में विषयवार शेड्यूल प्रकाशित किया जा चुका है. छात्र-छात्राएं संबंधित पीजी विभागों से शेड्यूल प्राप्त कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं अपने शेड्यूल व क्रमांक के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व में पीजी की परीक्षा के दौरान प्रायोगिक परीक्षा से कई छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे थे, जिस कारण विश्वविद्यालय को दोबारा विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा लेनी पड़ी थी. ऐसे में सत्र पूरा करने में काफी परेशानी हुई थी. विश्वविद्यालय ने सेकेंड सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने निर्धारित शेड्यूल पर वह प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल हों, जिस किसी की परीक्षा नहीं छूटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है