Saran News : 2055 महिलाओं को दिलाया गया अंतरा इंजेक्शन

परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम नहीं, बल्कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य और महिलाओं के सशक्तीकरण का भी आधार है.

By ALOK KUMAR | September 27, 2025 10:29 PM

छपरा. परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम नहीं, बल्कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य और महिलाओं के सशक्तीकरण का भी आधार है. यही कारण है कि राज्य और जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नयी पहल कर रहा है. इसी क्रम में विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर जिले में विश्व गर्भनिरोधक दिवस अभियान आयोजित किया गया. जिसने परिवार नियोजन सेवाओं को नई ऊंचाई दी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अन्तरा इंजेक्शन सेवा वितरण को सुदृढ़ करना और अधिकाधिक दंपतियों तक सुरक्षित व भरोसेमंद गर्भनिरोधक साधन पहुंचाना था. विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जिला अस्पताल से लेकर प्रत्येक वीएचएसएनडी स्तर तक एक साथ अन्तरा मेगा कैंप आयोजित किया गया. सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इस अभियान ने कम समय में बड़ी सफलता अर्जित की. केवल एक दिन में सारण जिले के 20 प्रखंडों में 2,055 महिलाओं को अन्तरा इंजेक्शन की खुराक दी गयी. यह उपलब्धि जिले में परिवार नियोजन सेवाओं की व्यापक स्वीकार्यता और स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि अभियान में सबसे अहम भूमिका आशा, एएनएम और स्टाफ नर्स जैसी अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं ने निभायी. उनके निरंतर संपर्क, जागरूकता और समुदाय-आधारित प्रयासों से लाभार्थियों तक सेवाएं प्रभावी ढंग से पहुंचीं. पीएसआइ इंडिया के एमपीआई मुरलीधर और वरिष्ठ एफपीसी राजीव कुमार एवं जिला स्वास्थ्य समिति का संयुक्त समन्वय उल्लेखनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है