पुलिस ने रिविलगंज दियारा क्षेत्र से 16 सौ लीटर विदेशी शराब की बरामद, तस्कर फरार
रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 सौ लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की है.
छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 सौ लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि दियारा क्षेत्र का फायदा उठाकर शराब तस्कर अंधेरे में फरार हो गये. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और कारोबार के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 27 दिसंबर को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना मिली कि सिताब दियारास्थित 36 नंबर जंजीरा में नाव के जरिये शराब बाहर सप्लायी करने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक पिकअप वाहन के साथ कुल 1616 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. दियारा और नदी क्षेत्र होने के कारण मौके से सभी तस्कर फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध रिविलगंज थाना कांड संख्या 422/25 दर्ज किया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है. इस कार्रवाई में रिविलगंज थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
