केंद्रीय खेल मंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिहार निवासी नीरज को किया सम्मानित

छपरा : राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट, (संसदीय अधिनियम 35/12 के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीपेरंबुदूर, तमिलनाडु में दूसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि किरण रिजिजू मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, एवं खेल मंत्रालय के सात सदस्यीय टीम में उषा शर्मा आईएएस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2020 5:11 PM

छपरा : राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट, (संसदीय अधिनियम 35/12 के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीपेरंबुदूर, तमिलनाडु में दूसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि किरण रिजिजू मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, एवं खेल मंत्रालय के सात सदस्यीय टीम में उषा शर्मा आईएएस सेक्रेटरी, मनोज सेठी, जेएस एफए, असित सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, सौरव कुमार साह आईपीएस डिप्टी सेक्रेटरी, जीएस चित्रा डिप्टी सेक्रेटरी, प्रोफेसर डॉ के चोकोलिंगम चेयरमैन एक्सक्यूटिव कॉउन्सिल आरजीएनवाइडी भारत सरकार, प्रोफेसर डॉ टीआर ये देवकुमार कुलसचिव भारत सरकार, प्रोफेसर शिवनाथ देव, डायरेक्टर आरजीएनवाडी भारत सरकार, डॉ कौशल कुमार शर्मा, डॉ संगीता, प्रोफेसर डॉ रामबाबु बोच्चा एवं विभिन्न यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में भारत के 145 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रमाण पत्र दिया गया.

मंत्री किरण रिजिजु द्वारा सभी छात्रों को डिग्री प्रमाणपत्र दिया गया. इस टीम में सेक्रेटरी उषा शर्मा, असित सिंह एवं पांच सदस्यीय टीम के उपस्थिति में आरजीएनवाइडी के ऑडिटोरियम श्रीपेरंबुदूर तमिलनाडु में प्रमाणपत्र दिया गया. गौरतलब है कि सारण के पानापुर प्रखंड के पकड़ी नरोत्तम निवासी प्रमोद सिंह एवं गीता देवी के पुत्र नीरज कुमार सिंह को सामाजिक कार्य का डिग्री प्रमाण मंत्री किरण रिजिजु द्वारा 21 फरवरी, 2020 को आरजीएनवाइडी कैंपस तमिलनाडु में दिया गया. सामाजिक कार्यकी डिग्री प्राप्त करनेवाले में नीरज बिहार के इकलौते युवा है.

प्रोफेसर डॉ रामबाबु बोच्चा आरजीएनवाडी भारत सरकार के सुपरविजन में नीरज कुमार सिंह, राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान से सामाजिक कार्य शिक्षा के दौरान ही विश्व के आठ देश में थाईलैंड, बांग्लादेश, कंबोडिया, श्रीलंका, वियतनाम, लाओस, म्यांमार एवं अन्य देशों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने के लिए सम्मानित किये जा चुके हैं. नीरज ने नेहरू युवा केंद्र संगठन, छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में 19 माह का सामाजिक योगदान पानापुर प्रखंड सारण जिला में दिया है. नीरज, युवा एवं समुदाय विकास को लेकर देश विदेश में सामाजिक कार्य कर रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को एक संगठित कर उन्हें उनकीइच्छा अनुसार दिशा निर्देश में ऊर्जान्वित कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version