saran news : 70 दिन बाद भी महज 135 टन खरीदा गया गेहूं

saran news : सहकारिता विभाग ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए झोंकी पूरी ताकत, गेहूं खरीद के लिए 176 समितियां का किया गया है चयन

By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 10:02 PM

छपरा. जिले में गेहूं खरीद अभियान के 70 दिन बीत गये हैं, लेकिन अभी तक महज 135 टन गेहूं की खरीद हो पायी है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने की चिंता सताने लगी है. यदि यही स्थिति रही, तो लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पायेगा और जिले तथा राज्य के अधिकारियों की फटकार विभागीय अधिकारियों को सहनी पड़ेगी. जानकारी हो कि सारण में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है.

सारण में 176 क्रय केंद्र

गेहूं की खरीदारी के लिए सहकारिता विभाग ने अपनी तैयारी जबरदस्त की है. इसी कड़ी में 176 समितियों का चयन किया गया है, जो गेहूं की खरीदारी करेगी. इधर फ़ूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने भी पांच क्रय केंद्र स्थापित किये हैं. सभी खरीद केंद्रों पर कर्मचारी और अधिकारी व्यवस्था लेकर किसानों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, महज 89 ही किसान अभी तक पहुंचे हैं.

बिचौलिये और व्यापारियों के हाथों बेच रहे हैं गेहूं

राज्य सरकार ने किसानों से गेहूं की खरीद के लिए प्रति क्विंटल 2425 रुपये की कीमत निर्धारित की है. जिले के विभिन्न व्यापार मंडल व पैक्स के माध्यम से गेहूं की बिक्री के प्रति किसानों को आकर्षित करने के उद्देश्य से गेहूं की खरीद को लेकर सरकारी समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 150 रुपये की बढ़ोतरी की है. बीते साल निर्धारित दर 2275 रुपये की तुलना में सरकारी समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2425 रुपये कर दिया गया है. लेकिन, यह ज्यादा नहीं है. बाजार में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिल रहे हैं इसलिए किसान बाजार में बेचना चाह रहे हैं. यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है, जिस कारण कम खरीद हो पा रही है.

यह लक्ष्य है निर्धारित

चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सहकारिता विभाग ने जिले के लिए 5739 एमटी गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. गौरतलब है कि पिछले साल लक्ष्य के अनुरूप जिले में गेहूं की खरीद नहीं हो सकी थी. इस साल लक्ष्य कम होने के बावजूद भी अभी से ही कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. 15 जून तक खरीदारी पूरी होनी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

डीसीओ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. 1200 किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है. 135 टन खरीदारी भी हो चुकी है. 10 से 15 दिनों में स्थिति संतोषजनक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है