बिहार : छपरा में किशोरी के साथ हैवानियत, दो गिरफ्तार, तीसरे आरोपित की तलाश जारी
छपरा : बिहार के छपरा में शहर के नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने तथा उसके गुप्तांग में लोहे का रॉड घुसेरे जाने की शर्मनाक घटना शनिवार को हुई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो सका […]
छपरा : बिहार के छपरा में शहर के नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने तथा उसके गुप्तांग में लोहे का रॉड घुसेरे जाने की शर्मनाक घटना शनिवार को हुई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो सका है. बेहोशी की हालत में परिजनों के द्वारा पीड़ित किशोरी को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीड़िता कोपटनास्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रहा है. बयान दर्ज करने के लिए नगर थाना की पुलिस तथा महिला थानाध्यक्ष को पटना भेजा गया है. नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जब तक बयान दर्ज नहीं हो जाता है, तब तक घटना के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है.
मोहल्ले के लोगों ने बताया किशनिवार दोपहर के समय कि यह घटना है. घटना के बाद रोते बिलखते किशोरी अपने घर पहुंची. खून से लथपथ हालत में देख कर परिजन घबरा गये. पहले तो, परिजन भी घटना के बारे में समझ नहीं पाये. इलाज के लिए जब वह सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे और लड़की कुछ होश में आयी तो, घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी.
वहीं, सारण एसपी ने मामलेमें बताया कि पीड़िता की स्थितिखतरे से बाहर है. पीड़िता का इलाज फिलहाल पीएमसीएचमें चल रहा है.इसमामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
