बिहार : खड़े ट्रक से टकरायी अनियंत्रित कार, तीन की मौत

सारण : बिहार के सारण में मुजफ्फरपुर-छपरा हाइवे के रेवा घाट पुल के समीप शनिवार की अहले सुबह एक कार ने लाइन होटल के सामने खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार में बैठे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 6:35 PM

सारण : बिहार के सारण में मुजफ्फरपुर-छपरा हाइवे के रेवा घाट पुल के समीप शनिवार की अहले सुबह एक कार ने लाइन होटल के सामने खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार में बैठे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के बसंतपुर पट्टी क्षेत्र के निवासी कौशल किशोर मिश्रा के पुत्र और यूपी मऊ में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रकिशोर मिश्रा, चालक के रूप में यूपी के मऊ जिला निवासी सचिन अली खान के पुत्र रफी अली खान और तीसरे मृतक की पहचान यूपी के मऊ जिले के कटरा निवासी शिक्षक राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसी कार को जेसीबी से अलग कर शवों को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की अर्ध रात्रि में एक कार पर सवार लोग सारण की तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे थे. लगभग दो बजे के आसपास सारण जिले के मकेर स्थित रेवा घाट पुल के समीप एक लाइन होटल पर ट्रक खड़ा था, तभी अनियंत्रित कार ने पीछे से ट्रक में जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे कार में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

वहीं, फंसी हुई कार के नहीं निकलने पर चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.