भाजपा का दावा, बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की होगी जीत

सारण : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भारत में चर्चा सामाजिक विषय का हो, बच्चों का हो, खिलाड़ियों का हो, परिवार का हो, विकास का हो या स्वच्छता का, पहली बार एक ऐसा प्रधानमंत्री आज भारत में है जिसने लोगों से सीधा संवाद कायम किया है. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2019 4:54 PM

सारण : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भारत में चर्चा सामाजिक विषय का हो, बच्चों का हो, खिलाड़ियों का हो, परिवार का हो, विकास का हो या स्वच्छता का, पहली बार एक ऐसा प्रधानमंत्री आज भारत में है जिसने लोगों से सीधा संवाद कायम किया है. उक्त बातें राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को सीवान जाने के क्रम में तरैया में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि तरैया में भी बड़े पैमाने पर लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं. 2019 के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड, भाजपा व लोजपा का गठबंधन बहुमत के साथ जीतेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार में भाजपा गठबंधन 40 की 40 सीटों पर चुनाव जीत होगी और इतिहास कायम होगा. उनसे जब महागठबंधन की नीतियों व चुनाव की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी नीति और निर्णय पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है. इस मौके पर भाजपा नेता गंगेश्वर सिंह, पूर्व प्रमुख शशिभूषण सिंह, देवकुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमरनाथ सिंह, रामचंद्र तिवारी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version