छपरा के गौरव ने की नोएडा के नशामुक्ति केंद्र में आत्महत्या

नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सदरपुर कॉलोनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति ने गुरुवार रात कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बिहार के छपरा का निवासी गौरव नशे का आदी था. उसके परिवार वालों ने नशा मुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 4:41 PM
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सदरपुर कॉलोनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति ने गुरुवार रात कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बिहार के छपरा का निवासी गौरव नशे का आदी था. उसके परिवार वालों ने नशा मुक्ति के लिए उसे सदरपुर कॉलोनी स्थित ‘तपस्या’ नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि गौरव ने गुरुवार देर रात शौचालय में जाकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है.