Samastipur News:गेहूं बुआई के लिए जीरो टिलेज वरदान : डॉ तिवारी

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में जीरो टिलेज से गेहूं बुआई विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 27, 2025 6:40 PM

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में जीरो टिलेज से गेहूं बुआई विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. अध्यक्षता करते हुए केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ आरके तिवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण का सत्र खासतौर से प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया है. यह प्रशिक्षण विषय वस्तु विशेषज्ञ इंजीनियर बिनीता कश्यप ने आयोजित किया. इसमें मुख्य रूप से रेड्डी फाउंडेशन के सभी कम्युनिटी फैसिलिटेटर ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को जीरो टिलेज मशीन के द्वारा गेहूं की बुवाई के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई. इसके विभिन्न भागों एवं इसके बीज एवं खाद दर का निर्धारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा इस तकनीक पर किये गये कार्यों एवं अनुभवों को बताया गया. यह किस प्रकार किसानों के लिए लाभकारी है इसके बारे में चर्चा की गई. जलवायु परिवर्तन की दौर में बदलते परिवेश पर असरदार होने के लिए यह तकनीकी बहुत ही महत्वपूर्ण है. वैज्ञानिकों ने बेहतर अनुसंधान के बावजूद माना कि अभी भी हमें इस विषय पर कार्य करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है