Samastipur News:पूजीं गयी गौमाता, गौ रक्षा का संकल्प

कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार को गोवर्धन पूजा जिले भर में परंपरागत श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया गया. गायों को नहलाया, धुलाया गया,

By Ankur kumar | October 22, 2025 6:08 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार को गोवर्धन पूजा जिले भर में परंपरागत श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया गया. गायों को नहलाया, धुलाया गया, उसके गले में नयी रस्सी पहनायी गयी. श्रद्धालुओं ने गोमाता की पूजा अर्चना की और गोवंश को हरा चारा खिलाकर अपने सुख समृद्धि की कामना की. गौ रक्षा का संकल्प लिया. शहर के भमरुपुर में ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने अपने गोशाला में विधि विधान से गोवर्धन पूजा किया. उन्होंने बताया कि गौ माता भारतीय सनातन संस्कृति की मूल है. सभी सनातनियों से गौवंश की रक्षा का आह्वान किया. मौके पर रमेश पाण्डेय, निखिल चौधरी, नैतिक चौधरी, राजकुमार, कमलेश, गुड्डू आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है