Samastipur News:विद्यालय में मनाया गया विश्व उर्दू दिवस

प्रखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उर्दू में रविवार को विश्व उर्दू दिवस मनाया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 9, 2025 6:23 PM

Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उर्दू में रविवार को विश्व उर्दू दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के एचएम संजीत भारती ने की. संचालन वरीय शिक्षिका सुरैया परवीन ने किया. इस अवसर पर चराग रौशन एवं शायर मसरीक अल्लामा इक़्वाकल के यौमे पैदाइश के मुकद्दस मौके पर उनके तस्वीर पर गुल पोषी की गई. उनके यौमे पैदाइश व यौमे उर्दू पर बच्चों के द्वारा विश्व उर्दू दिवस बड़े उत्साह और आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया. विद्यालय के नन्हे बच्चों ने उर्दू के अक्षरों को रंगीन चार्ट पर सजाकर हड़प सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके बाद उर्दू शब्द पहचानो खेल आयोजित किया किया गया. जिसमें बच्चों ने चित्र देखकर उर्दू शब्द बोले. बच्चों के लिए सुंदर सुलेख लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. एचएम श्री भारती ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा गया की उर्दू एक बहुत ही प्यारी और मीठी जवान है. इसमें मोहब्बत अदब और एकता की खुशबू बसती है. वरिष्ठ शिक्षक मो. एजाज़ अख्तर के द्वारा कहा गया कि हम उर्दू जवान से प्यार करेंगे अल्लामा इकबाल के बताए रास्ते पे चलेंगे. अपने मुल्क का नाम रौशन करेंगे. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से पठन व लेखन सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक विभास कुमार सोनी, मो. एजाज, शिक्षिका फहीम नाज, सुमन कुमारी, सुफिया गुलनाज़ अंजुम, मीरा कुमारी, ज्योति कुमारी शिक्षा सेवक एकराम हुसैन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है