Samastipur News:मालीपुर में बाइक की ठोकर से महिला की मौत
थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव के समीप बाइक की ठोकर से महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान मालीपुर गांव के उपेंद्र पासवान की पत्नी सुजन देवी के रूप में हुई.
Samastipur News:हसनपुर : थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव के समीप बाइक की ठोकर से महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान मालीपुर गांव के उपेंद्र पासवान की पत्नी सुजन देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध बताया जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहनों के चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने बताया कि आये दिन तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसके बाद भी प्रशासन तेज रफ्तार से वाहन चालकों पर कार्रवाई करने में शिथिलता बरत रही है. लोगों ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर ठोस कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
