Samastipur : कोर्ट में हंगामा कर रही महिला हिरासत में, शिकायत दर्ज

स्थानीय व्यवहार न्यायालय में फैमिली कोर्ट के समक्ष एक महिला ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.

By ABHAY KUMAR | July 17, 2025 7:37 PM

समस्तीपुर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय में फैमिली कोर्ट के समक्ष एक महिला ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला के शंभू सिंह की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. इस संबंध में हवलदार विजय सिंह ने नगर थाना में पुलिस को एक आवेदन देकर उक्त महिला के खिलाफ नगर थाना में दिया गया है. बता दें कि बीते साल 26 अक्टूबर को उक्त महिला ने नगर थानाक्षेत्र में थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में पूजा कर रहे समस्तीपुर जिला में पदस्थापित एक वरीय उपसमाहर्ता महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसके बाद वरीय उपसमाहर्ता के द्वारा उक्त महिला पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है