Samastipur News:ट्राफी से सम्मानित किये गये विजेता व उप विजेता टीम के छात्र
पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय, जगन्नाथ झा, उदयचंद्र मिश्रा, योगानंद मिश्रा व दयाशंकर साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
Samastipur News:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय, जगन्नाथ झा, उदयचंद्र मिश्रा, योगानंद मिश्रा व दयाशंकर साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. गणेश वंदना से संगीत शिक्षक राजेश कुमार दास ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद छात्र व छात्राओं ने गीत, नृत्य व झांकी की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राज कुमार राय को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में साइबर क्राइम इंस्पेक्टर मुकेश सहनी ने छात्रों को साइबर क्राइम से बचने के गुण सिखाये. इस कार्यक्रम में गत दिनों हुए कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम लोक आस्था का महापर्व छठ पर आधारित छठ गीत पर साक्षी, हर्षित, गोविंद, आर्यन, अटल, आदर्श, आयुष, श्रवण, प्रतीक्षा, बंदना, नंदिनी, ज्योत्सना, सुधा ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. स्वागत गीत में आर्य, आभा, अंशु, सुरुचि, सोनाक्षी, मीनाक्षी ने शानदार प्रदर्शन किया. संचालन मिंकी, श्रुति श्रेया, हर्ष, नयन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
