Samastipur : उजियारपुर के विकास को करेंगे सतत प्रयास : प्रशांत

बिहार की जनता ने एक बार फिर से विकास पुरुष नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है.

By Ankur kumar | November 15, 2025 6:03 PM

दलसिंहसराय . उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी प्रशांत कुमार पंकज ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से विकास पुरुष नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है. अपार बहुमत ने इस पर फिर से मुहर लगा दिया है. विपक्ष की सारी कोशिशें नाकामयाब हुई. बिहार की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया. उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि एक विशाल जनमत मिलने के बावजूद उनकी हार हुई है. लेकिन वे इससे हताश नहीं हैं. पराजित होकर भी उजियारपुर के विकास के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे. वे हार कर बैठने वालों में से नहीं हैं. पहले भी जनता के काम के लिए थे. आगे भी रहेंगे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी बिहार में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 में से 4 सीटों पर विजय श्री हासिल किया है. जिससे पार्टी को मजबूती मिली है. बिहार में बनने वाली नई सरकार में भी उनकी पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. मौके पर रालोमो के प्रखण्ड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, लोजपा रा. के अशोक पासवान, अरविंद कुशवाहा, महेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है