Samastipur News:मुख्य सड़क पर जल-जमाव ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें

पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत के मुख्य सड़क खानपुर-अंगारघाट रोड में कई जगहों पर जल-जमाव से परेशान है.

By ABHAY KUMAR | July 15, 2025 6:41 PM

Samastipur News:खानपुर : प्रखंड में कई वर्षों से पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत के मुख्य सड़क खानपुर-अंगारघाट रोड में कई जगहों पर जल-जमाव से परेशान है. पंचायत सरकार भवन हरिहरपुर खेढ़ी के सामने एवं वार्ड 7 चौराहा के पास, पुरुषोत्तमपुर, मसीना गांव में जल जमाव की समस्या से लोग हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि डकारी से बलहा विश्वनाथ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह मुख्य सड़क इस प्रखंड की अति महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों राहगीर सफर करते हैं. हाल ही में विभिन्न मोबाइल एवं इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए एवं नल-जल सुविधा पहुंचाने के लिए कई जगह इस सड़क किनारे सटाकर गड्ढे खोद दिये गये. जिसमें मिट्टी तो भरा गया है लेकिन बारिश के कारण कई जगह धंसना हो गया है. जल जमाव में इस सड़क से साइकिल व बाइक से चलने वाले राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस संबंध में संबंधित अधिकारी एवं वरीय जनप्रतिनिधि से समस्या के निराकरण की लोगों ने मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है