Samastipur News:विप चुनाव को लेकर मतदाता सूची जारी

निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर को सिंघिया प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत सभी निर्धारित स्थलों पर सफलतापूर्वक कर दिया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 25, 2025 6:53 PM

Samastipur News:सिंघिया : बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है. अहर्त्ता तिथि 1.11.2025 के आधार पर, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर को सिंघिया प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत सभी निर्धारित स्थलों पर सफलतापूर्वक कर दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विवेक रंजन ने इस आशय की जानकारी एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से दी गई है. पत्रांक 1894 के तहत जारी सूचना में कहा गया है कि अहर्त्ता तिथि 1 नवंबर 2025 को आधार मानकर तैयार की गई स्नातक मतदाताओं की सूची का प्रारूप प्रकाशन नियमानुसार कर दिया गया है. इस संबंध में विस्तृत प्रमाण पत्र सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 05-दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी को समर्पित कर दिया गया है. यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चरण है. इस प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेगी. स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित अवधि में सूची का अवलोकन करने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है