Samastipur News:व्यावसायिक शिक्षण प्रयोगशाला बनाने की तैयारी

जिले के चिन्हित सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को बेहतरी प्रदान करने एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मॉडल प्रयोगशालाएं बनाई जायेगी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 23, 2025 6:37 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के चिन्हित सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को बेहतरी प्रदान करने एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मॉडल प्रयोगशालाएं बनाई जायेगी. इन उन्नत प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की व्यावहारिक शिक्षा दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा व मजबूत आधार देने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है. समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 के तहत चिन्हित विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा की आधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेगी. जिसमें जिले की भी करीब दो दर्जन प्लस-टू विद्यालय शामिल है. इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने पत्र के माध्यम से डीईओ और डीपीओ समग्र शिक्षा को प्रयोगशाला स्थापना एवं संचालन के लिए आवश्यक प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक लैब स्थापना एवं संचालन के लिए ई-निविदा प्रक्रिया के तहत दो एजेंसियों रेलटेल और केन्द्रीय भंडार एजेंसी का चयन किया गया है. ये एजेंसियां चयनित विद्यालयों में आवश्यक उपकरण, संसाधन तथा तकनीकी व्यवस्था उपलब्ध करायेगी. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के इन प्रयासों से विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे.

स्कूलों दो-दो ट्रेड का करना होगा चयन

राज्य परियोजना निदेशक ने अपने पत्र में बताया है कि प्रत्येक चयनित विद्यालय के लिए दो-दो ट्रेड का चयन करना आवश्यक है. ट्रेड निर्धारण करते समय विद्यालय प्रधान को स्थानीय आवश्यकता, छात्रों की रुचि और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखना होगा. जिला कार्यालय से इसके लिए सभी चयनित विद्यालयों को प्रपत्र भेज दिया गया है और दो दिनों के भीतर विकल्प उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रयोगशालाओं के लिए ट्रेड की विस्तृत सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में कुल 14 सेक्टर और उनसे जुड़े कई रोजगारपरक जॉब रोल शामिल हैं, जिन पर विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाने वाले विद्यालयों में अलग-अलग ट्रेडों के लिए अलग-अलग लैब की स्थापना होगी. इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर में सोलर पैनल से जुड़े कार्यों के लिए जो लैब बनेंगे उनमें 13 तरह के अलग-अलग सामान उपलब्ध करायें जायेंगे. इसी तरह कंप्यूटिंग से जुड़े कार्यों के लिए 12, एयर कंडीशनर होम अप्लायंस से जुड़े कार्यों के लिए पांच, टेलीकाम आधारित कार्यों के लिए सात, वेब डेवलपर के से जुड़े कार्यों के लिए चार, प्लंबिंग कार्यों के लिए चार व टेक्नीशियन ग्राइंडर जैसे ट्रेडिंग के लिए जो लैब स्थापित होंगे, उसके लिए 24 तरह के समान उपलब्ध कराए जायेंगे. इसमें टेलर एवं असिस्टेंट डिजाइनर का प्रशिक्षण देने के लिए 6 मशीनें उपलब्ध कराई जायेगी. इसी प्रकार आपरेटर के लिए 6 तथा टूरिज्म एवं हास्पिटैबिलिटी के लिए 9 तरह के सामानों के साथ लैब स्थापित किए जायेंगे.

इन ट्रेडों में से दो का करना होगा चयन

व्यावसायिक प्रशिक्षक भी इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से व्यावहारिक व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे अपने विद्यालयों में जाकर स्कूली बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दे सकें. इन प्रयोगशालाओं में उन्नत तकनीकों के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षक शिक्षा में नवाचार से अवगत रहेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर – सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन और फील्ड टेक्नीशियन – वायरमैन कंट्रोल पैनल,असिस्टेंट इंस्टॉलेशन – कंप्यूटिंग एवं पेरिफेरल्स,फील्ड टेक्नीशियन – अन्य घरेलू उपकरण, टेलीकॉम – टेलीकॉम टेक्नीशियन – डिवाइस/सिस्टम, आईटी – आईटीईएस – वेब डेवलपर, प्लबिंग – प्लंबर (जनरल) और एडवांस्ड प्लबिंग टेक्नीशियन, कृषि – डेयरी वर्कर,इरिगेशन सर्विस टेक्नीशियन और माली, परिधान निर्मित होम फर्निशिंग – स्पेशलाइज्ड सिलाई मशीन ऑपरेटर,स्व रोजगार दर्जी,सहायक डिजाइनर – फैशन, होम मेड फर्निशिंग, रिटेल – रिटेल सेल्स एसोसिएट और रिटेल स्टोर ऑपरेशन्स असिस्टेंट, पर्यटन एवं आतिथ्य – गेस्ट सर्विस एसोसिएट (हाउसकीपिंग) और फूड एवं बेवरेज सर्विस – एसोसिएट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है