Samastipur : भूमि विवाद में हिंसक झड़प, प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के चोरा टभका गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
विभूतिपुर . थाना क्षेत्र के चोरा टभका गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी चोरा टभका वार्ड 6 निवासी रामचंद्र महतो के 65 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी ने दर्ज करवाई है. इसमें गांव के ही वार्ड 5 निवासी दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, राम विनोद शर्मा, प्रीतम शर्मा, गौतम शर्मा समेत 12 लोगों को आरोपित किया है. इसमें सिर पर पिस्तौल के बट से वार कर जख्मी करने एवं पिस्तौल की नोक पर 60,000 नकद और सोने के जेवर लूटने का आरोप लगाया गया है. बताया है कि पिस्तौल की बट से मारने के बाद पौत्री गुंजन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से गुंजन को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
